वाशिंगटन, 29 सितम्बर (आईएएनएस)। अमेरिका के दक्षिण कैरोलिना के टाउनविले के प्राथमिक स्कूल में एक बंदूकधारी के हमले में दो बच्चे और एक शिक्षक घायल हो गए।
एंडरसन काउंटी के आपातकाल प्रबंधन की प्रवक्ता ने बुधवार को संवाददाताओं को इसकी जानकारी दी।
‘सीएनएन’ ने टेलर जोन्स के हवाले से बताया कि छात्रों को स्थानीय ट्रॉमा सेंटर भेजा गया था।
प्रवक्ता सैंडी डीस ने बताया कि एक बच्चे को हेलीकॉप्टर से ग्रीनविले हेल्थ सिस्टम आपातकाल ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया।
शिक्षक को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जोन्स ने बताया कि संदिग्ध हमलावर एक किशोर है और फिलहाल वह हिरासत में है।