Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » अमेरिका के 3 राज्यों में बवंडर

अमेरिका के 3 राज्यों में बवंडर

वाशिंगटन, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। अमेरिका के मध्यपश्चिमी तीन राज्यों आयोवा, इलिनॉय और ओहियो में बवंडरों ने दस्तक दी है। नेशनल वेदर सर्विस ने इन राज्यों में विशेष रूप से स्थिति खतरनाक होने की चेतावनी दी है।

‘सीएनएन’ चैनल ने शुक्रवार को मौसम विभाग के हवाले से कहा कि गुरुवार को इलाके में तूफानों के दस्तक देने की वजह से मध्यपश्चिम में रहने वालों को खराब मौसम के लिए सतर्क रहना चाहिए।

आपातकाल प्रबंधन के एक प्रवक्ता ने कहा कि तूफान के चलते इलिनॉय के फेयरडेल में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

अधिकारियों के अनुसार, इलिनॉय स्थित रोशेल में कई लोगों के घायल होने और संपत्ति को नुकसान पहुंचने की खबरें हैं।

यूट्यूब पर खतरनाक तूफान की एक वीडियो अपलोड की गई है।

तूफान पूर्वानुमान केंद्र की ओर से कहा गया कि बुधवार को ओकलाहोमा, कंसास एवं मिरौरी में आठ और बवंडर देखे गए।

मध्यपश्चिम, मिसिसिपी, रिवर वैली, टेनेसी रिवर वैली और दक्षिणी ग्रेट लेक के करीब और तूफान आने की आशंका है।

अमेरिका के 3 राज्यों में बवंडर Reviewed by on . वाशिंगटन, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। अमेरिका के मध्यपश्चिमी तीन राज्यों आयोवा, इलिनॉय और ओहियो में बवंडरों ने दस्तक दी है। नेशनल वेदर सर्विस ने इन राज्यों में विशेष र वाशिंगटन, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। अमेरिका के मध्यपश्चिमी तीन राज्यों आयोवा, इलिनॉय और ओहियो में बवंडरों ने दस्तक दी है। नेशनल वेदर सर्विस ने इन राज्यों में विशेष र Rating:
scroll to top