वाशिंगटन, 29 जून (आईएएनएस)। अमेरिका ने तुर्की में इस्तांबुल शहर के अतातुर्क हवाईअड्डे पर हुए आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। हमले में 36 लोग बेमौत मारे गए।
व्हाइट हाउस की ओर से एक बयान में कहा गया, “अतातुर्क अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा ब्रसेल्स हवाईअड्डे की तरह ही अंतर्राष्ट्रीय जुड़ाव एवं रिश्ते का प्रतीक है, जो हमें एक डोर में बांधता है। ब्रसेल्स हवाईअड्डे पर इस साल की शुरुआत में हमला हुआ।”
कहा गया कि अमेरिका तुर्की और दुनियाभर के अन्य सहयोगी देशों की मदद के प्रति दृढ़ है।
इस बीच, अमेरिका के संघीय विमानन प्रशासन ने तुर्की हवाईअड्डे पर हमले के बाद मंगलवार को अमेरिका और इस्तांबुल (तुर्की का सबसे घनी आबादी वाला शहर) के बीच सभी विमान उड़ानें स्थगित कर दीं।
इस्तांबुल के हवाईअड्डे पर मंगलवार रात दो विस्फोट हुए, जिसमें 36 लोग मारे गए और सैंकड़ों लोग घायल हो गए।
इस हमले को तीन आत्मघाती हमलावरों ने अंजाम दिया। एक हमलावर ने डिपार्चर हॉल में अंधाधुंध गोलियां बरसाईं और उसके बाद तीनों ने स्वयं को बम से उड़ा दिया।
तुर्की के अधिकारियों का कहना है कि मृतकों में अधिकांश स्वदेशी हैं।