वाशिंगटन, 21 अगस्त (आईएएनएस)। अमेरिका ने दो लोगों पर ईरान की सरकार के जासूसों के रूप में कार्य करने का आरोप लगाया है। एक आधिकारिक बयान में इस बात की जानकारी दी गई।
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, डी.सी. अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय द्वारा जारी सोमवार को एक बयान में कहा गया, “अहमदरेजा मोहम्मदी-दोस्तदार और माजिद गोरबानी को नौ अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। दोनों कथित रूप से अमेरिका स्थित इजरायली और यहूदी प्रतिष्ठानों की जासूसी कर रहे थे। इसके साथ ही वह वाशिंगटन में उन लोगों को जानकारी जुटा रहे थे, जो ईरानी विपक्षी समूह मुजाहिदीन ए-खल्क का हिस्सा रहे हैं।”
बयान में कहा गया, “दोस्तदर और गोरबानी पर ईरान सरकार के जासूस होने का आरोप लगाया गया है। यह अमेरिकी प्रतिबंधों के उल्लंघन में ईरान को जानकारी मुहैया करा रहे थे।”
बयान में कहा गया कि दोस्तदर ने 21 जुलाई 2017 के आसपास जासूसी के प्रयास में शिकागो स्थित यहूदी प्रतिष्ठान की सुरक्षा व्यवस्था संबंधी तस्वीरें खींची थीं।
कार्यकारी सहायक निदेशक माइकल मैक्गैरिटी ने सोमवार को बयान में कहा, “यह कथित गतिविधि अमेरिका के साथ साथ देश में स्थित संभावित विपक्षी समूहों को निशाना बनाने के प्रयास को दर्शाती है।”