Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » अमेरिका-पाकिस्तान में फिलहाल परमाणु करार नहीं

अमेरिका-पाकिस्तान में फिलहाल परमाणु करार नहीं

वाशिंगटन, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। व्हाइट हाउस ने इस बात की पुष्टि की है कि राष्ट्रपति बराक ओबामा, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ ‘परमाणु सुरक्षा’ पर बात करेंगे, लेकिन दोनों देशों के बीच किसी परमाणु करार की संभावना नहीं है। अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान शरीफ 22 अक्टूबर को ओबामा से मिलेंगे।

वाशिंगटन, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। व्हाइट हाउस ने इस बात की पुष्टि की है कि राष्ट्रपति बराक ओबामा, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ ‘परमाणु सुरक्षा’ पर बात करेंगे, लेकिन दोनों देशों के बीच किसी परमाणु करार की संभावना नहीं है। अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान शरीफ 22 अक्टूबर को ओबामा से मिलेंगे।

व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जोश अर्नेस्ट से सोमवार को संवाददाताओं ने पूछा कि क्या पाकिस्तान के साथ कोई सुरक्षा समझौता होगा? जवाब में अर्नेस्ट ने कहा, “मैं गुरुवार को ऐसी किसी भी बात के होने की आपकी उम्मीदों को बेहद घटा रहा हूं।”

बीते हफ्ते भी अर्नेस्ट ने पाकिस्तान के परमाणु हथियारों की संख्या सीमित करने के मामले में किसी करार की संभावना को इसी तरह खारिज किया था।

अर्नेस्ट ने कहा था, “इस उम्मीद के पूरा होने की कोई उम्मीद नहीं है कि लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए करार की तरह का कोई करार होने जा रहा है।”

उन्होंने साथ ही यह भी कहा था, “लेकिन, अमेरिका और पाकिस्तान परमाणु सुरक्षा के मसले पर लगातार संवाद करते रहेंगे। और, मैं अनुमान लगा रहा हूं कि ऐसा ही संवाद हमारे दोनों देशों के नेताओं के बीच होगा।”

अर्नेस्ट ने सोमवार को कहा कि ओबामा, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, “साफ है कि कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार होगा। इसमें राष्ट्रपति ओबामा द्वारा बीते हफ्ते अफगानिस्तान के बारे में बताई गई हमारी रणनीति पर बात भी शामिल होगी।”

इससे पहले व्हाइट हाउस के एक बयान में कहा गया है कि शरीफ की यात्रा पाकिस्तान-अमेरिका के संबंधों के स्थाई रूप को दर्शाती है और इससे दोनों देशों को समान मुद्दों पर सहयोग बढ़ाने में मदद मिलेगी।

अमेरिका-पाकिस्तान में फिलहाल परमाणु करार नहीं Reviewed by on . वाशिंगटन, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। व्हाइट हाउस ने इस बात की पुष्टि की है कि राष्ट्रपति बराक ओबामा, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ 'परमाणु सुरक्षा' पर ब वाशिंगटन, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। व्हाइट हाउस ने इस बात की पुष्टि की है कि राष्ट्रपति बराक ओबामा, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ 'परमाणु सुरक्षा' पर ब Rating:
scroll to top