वाशिंगटन, 29 सितम्बर (आईएएनएस)। अमेरिकी सेना को अपने बेहद महंगे एफ-35 लड़ाकू जेट कार्यक्रम में पहली दुर्घटना का सामना करना पड़ा है। सेना का एफ-35बी विमान दक्षिण कैरोलिना में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, हालांकि इस घटना में कोई हाताहत नहीं हुआ है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यूएस मरीन कॉर्प ने एक बयान जारी कर कहा कि यह दुर्घटना शुक्रवार को मरीन कॉर्प एयर स्टेशन बोफर्ट के समीप हुई। पायलट दुर्घटना से पहले विमान से कूद गया था और उसकी चोटों का इलाज चल रहा है।
घटना की जांच शुरू कर दी गई है, ताकि 10 करोड़ डॉलर के लड़ाकू विमान की पहली दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा सके।