Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » अमेरिका में 10 भारतीय-अमेरिकी होंगे सम्मानित

अमेरिका में 10 भारतीय-अमेरिकी होंगे सम्मानित

अरुण कुमार

अरुण कुमार

वाशिंगटन, 4 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय अमेरिकी संघ के राष्ट्रीय महासंघ (एनएफआईए) कैलिफोर्निया के सेर्रिटोस में 6-8 मार्च को आयोजित होने वाले अपने 18वें द्विवार्षिक सम्मेलन में 10 सफल भारतीय अमेरिकी को सम्मानित करेगा। यह महासंघ 200 संघों का सबसे बड़ा छत्र संगठन है।

सम्मेलन का विषय ‘अमेरिका में एक प्रभाव तैयार करते भारतीय अमेरिकी’ है जिसका उद्घाटन भारतीय वाणिज्य महादूत वेंकटासन अशोक और कैलिफोर्निया स्टेट कोषाध्यक्ष जॉन चिआंग के हाथों संपन्न होगा।

सम्मेलन के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता एनएफआईए के संस्थापक अध्यक्ष थॉमस अब्राहम करेंगे और इसके बाद तीन और सत्र होंगे।

इन सत्रों में ‘भारतीय अमेरिकियों का भारत को योगदान’ की अध्यक्षता एनएफआईए के पूर्व अध्यक्ष इंदर सिंह, ‘भारतीय अमेरिकियों का प्रौद्योगिकी एवं औषधि के क्षेत्र में प्रभाव’ की अध्यक्षता विमानन कंपनी के तकनीकी सहायक पॉल सिकंद और ‘भारत-अमेरिका व्यापार एवं करोबार में प्रभाव’ की अध्यक्षता अमृत इंक के प्रबंध निदेशक गुंजन बागला करेंगे।

सम्मेलन शनिवार को सम्मानित अतिथि अमेरिकी महिला सांसद लिंडा सानचेज के सम्मान भोज के साथ पूर्ण होगा। एनएफआईए अपनी सालाना सांगठनिक बैठक और चुनाव 8 मार्च को कराएगा।

सम्मेलन के संयोजक अशोक मदन ने कहा, “दक्षिणी कैलिफोर्निया में भारतीय अमेरिकी समुदाय इस अनोखे एकजुटता कार्यक्रम के लिए देश भर के सामुदायिक नेताओं की वापसी के लिए अत्यंत उत्साहित हैं। इस कार्यक्रम में समुदाय के सभी हिस्सों को एक ही मंच पर लाएगा।”

आब्राहम ने कहा, “हम लोग सम्मेलन को लेकर अत्यंत उत्साहित हैं जिसमें 20 विशेषज्ञ शामिल होंगे। सम्मेलन अमेरिकी समाज में भारत का योगदान और अमेरिका-भारत संबंध पर भारतीय अमेरिकियों के प्रभाव के पूरे विस्तार को समाहित करेगा।”

इसमें नौ भारतीय अमेरिकियों चिकित्सक भारत बराई और अपर्णा हांडे को सामुदायिक सेवा के लिए, टीवी एशिया के चेयरमैन एच.आर. शाह को मास मीडिया के लिए, संगीतकार रीता सहाय और कथक नृत्यांगना आम्रपाली अंबेगाओकर को कला प्रदर्शन के लिए, मनोऔषधि विज्ञानी रंगेश गडासाली को औषधि और चिकित्सा विज्ञान के लिए और प्रबंधन परामर्शदातृ के. वी. कुमार एवं अटार्नी नवनीत चुघ को व्यापार एवं वित्त के लिए सम्मानित किया जाएगा।

न्यूयार्क के कार्डियोलॉजिस्ट बी. एन. विश्वनाथ को जीवन र्पयत एनआरआई को परोपकार के जरिए योगदान देने के लिए मरणोपरांत सम्मानित किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त न्यूयार्क के संगठन नि:शक्त लोगों के लिए हार्ट एंड हैंड (एचएचएच) को अमेरिका एवं भारत में नि:शक्त लोगों की सेवा करने के लिए सम्मानित किया जाएगा।

अमेरिका में 10 भारतीय-अमेरिकी होंगे सम्मानित Reviewed by on . अरुण कुमारअरुण कुमारवाशिंगटन, 4 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय अमेरिकी संघ के राष्ट्रीय महासंघ (एनएफआईए) कैलिफोर्निया के सेर्रिटोस में 6-8 मार्च को आयोजित होने वाले अप अरुण कुमारअरुण कुमारवाशिंगटन, 4 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय अमेरिकी संघ के राष्ट्रीय महासंघ (एनएफआईए) कैलिफोर्निया के सेर्रिटोस में 6-8 मार्च को आयोजित होने वाले अप Rating:
scroll to top