न्यूयॉर्क, 7 सितम्बर (आईएएनएस)। अमेरिका की स्टार टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स अपने करियर के 24वें ग्रैंड स्लैम से केवल एक कदम दूर हैं।
सेरेना ने अपने करियर में नौंवी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया है।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, सेरेना ने अपनी अच्छी फॉर्म को जारी रखते हुए अमेरिकी ओपन के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
सेरेना ने महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में लातविया की खिलाड़ी एनास्तासीजा सेवास्तोवा को सीधे सेटों में 6-3, 6-0 से मात देकर खिताबी मुकाबले में कदम रखा है।
पूर्व वर्ल्ड नम्बर-1 सेरेना का सामना शनिवार को फाइनल में जापान की नाओमी ओसाका से होगा।