वाशिंगटन, 24 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के टेक्सास राज्य की एक जेल में पिछले सप्ताह हुए दंगे के बाद अधिकारियों ने 2,880 में से 570 कैदियों को दूसरी जेलों में स्थानांतरित कर दिया। जेल के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, टेक्सास के रेमंडविले कस्बे स्थित ‘विलैसी काउंटी करेक्शनल सेंटर’ में 20 फरवरी को पाइप जैसे हथियारों से लैस करीब 2,000 कैदियों ने जेल का नियंत्रण अपने कब्जे में कर लिया और 21 फरवरी की रात तक यही स्थिति बनी रही, जब तक दंगाई कैदियों का जेल अधिकारियों के साथ समझौता नहीं हो गया।
दंगे के दौरान उग्र कैदियों ने जेल की 10 इकाइयों में आग लगा दी और जेल की संपत्ति को नष्ट कर दिया।
बताया जाता है कि जेल में कैदियों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता को लेकर असंतोष था, जिसके कारण उन्होंने विद्रोह कर दिया।
जेल का प्रबंधन देखने वाली संस्था निजी मैनेजमेंट एंड ट्रेनिंग कॉप ने एक विज्ञप्ति में कहा कि अब तक जिन 570 कैदियों का स्थानांतरण किया गया है। उन्हें टेक्सास में और इसके बाहर भी विभिन्न जेलों में भेजा गया है।