प्रवक्ता हार्लन बॉल ने बताया कि कैर की शनिवार को लॉस एंजेलिस में डिमेंशिया जटिलताओं के कारण मौत हो गई। वह ऑस्कर पुरस्कृत फिल्म ‘द साउंट ऑफ म्यूजिक’ से प्रसिद्ध हुईं थीं।
अमेरिका के फॉक्स स्टूडियो ने रविवार को ट्वीट कर कहा, “चारमियन कैर के जाने से ‘द साउंड ऑफ म्यूजिक’ परिवार ने सबसे प्यारे सदस्य खो दिया है। वह हमेशा याद आएंगी।”
कैर का जन्म 1942 में शिकागो में हुआ था, इसके बाद वह अपने परिवार के साथ कैलीफोर्निया में बस गईं थीं।
फिल्म उद्योग को छोड़ने के बाद कैर ने कैलीफोर्निया में एक इंटीरियर डिजाइनर का व्यापार शुरू किया था। उन्होंने ‘फॉरेवर लीसल’ और ‘लेटर्स टू लीसल’ नामक दो किताबें भी लिखी थीं।