सैन फ्रांसिस्को, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में नौका पलट गई। इसमें दर्जनभर लोग सवार थे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इस नौका में लगभग 30 किशोर भी थे। यह नौका शनिवार दोपहर को पलट गई थी।
सैन फ्रांसिस्को अग्निशमन विभाग के प्रवक्ता ने ट्वीट कर बताया कि गोताखार बचावकार्य के लिए घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं।