बगदाद, 20 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी रक्षामंत्री जेम्स मैटिस सोमवार को इराक के आधिकारिक दौरे पर पहुंचे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मैटिस की यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब इराकी बल इस्लामिक स्टेट (आईएस) आतंकियों के प्रमुख गढ़ मोसुल के पश्चिमी हिस्से को खाली कराने में जुटे हुए हैं।
रक्षामंत्री शीर्ष इराकी अधिकारियों और सैन्य कमांडरों से द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करेंगे। इसमें आईएस के खिलाफ मोसुल में आक्रमण पर भी चर्चा होगी।
आईएस के खिलाफ युद्ध जीतने में मदद देने के लिए इराक में पहले से ही सैकड़ों अमेरिकी जवान हैं, जो प्रशिक्षण और सलाहकार के रूप में सेवाएं दे रहे हैं।
अमेरिका की अगुवाई में अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन आईएस ठिकानों पर इराक और सीरिया दोनों जगहों पर हवाई हमले कर रहा है।