उन्होंने कहा कि हो सकता है कि उनकी उम्मीदवारी से रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और टेड क्रूज को मदद मिले।
2002 से 2013 के दौरान न्यूयॉर्क शहर के महापौर रहे ब्लूमबर्ग (73) ने अपनी वेबसाइट पर ‘द रिस्क आई वील नॉट टेक’ शीर्षक से लिखे एक बयान में अपने इस फैसले की घोषणा की।
ब्लूमबर्ग ने कहा, “मैं अपने देश से बहुत प्यार करता हूं। मैं एक ऐसी भूमिका नहीं निभाऊंगा, जिससे हमारी एकता कमजोर हो और भविष्य अंधकारमय हो इसलिए मैं अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव नहीं लडू़ंगा।”
ब्लूमबर्ग ने रियल एस्टेट दिग्गज डोनाल्ड ट्रंप की ‘सर्वाधिक विभाजनकारी व जनोत्तेजक राष्ट्रपति चुनाव अभियान’ चलाने और ‘लोगों के पूर्वाग्रहों व डर का अनुचित लाभ उठाने’ के लिए आलोचना की।