Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » अमेरिकी रोजगार रपट जारी होने के बाद सोने में तेजी

अमेरिकी रोजगार रपट जारी होने के बाद सोने में तेजी

शिकागो, 8 अगस्त (आईएएनएस)। अमेरिकी रोजगार रपट जारी होने के बाद न्यूयार्क र्मक टाइल एक्सचेंज के कॉमेक्स डिविजन पर सोने के वायदा भाव में तेजी दर्ज की गई है।

शिकागो, 8 अगस्त (आईएएनएस)। अमेरिकी रोजगार रपट जारी होने के बाद न्यूयार्क र्मक टाइल एक्सचेंज के कॉमेक्स डिविजन पर सोने के वायदा भाव में तेजी दर्ज की गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, दिसंबर डिलिवरी के लिए सोने का सर्वाधिक सक्रिय ठेका शुक्रवार को चार डॉलर (0.37 प्रतिशत) वृद्धि के साथ 1,094.10 प्रति औंस रहा।

अमेरिकी श्रम विभाग की ओर से जारी एक रपट के अनुसार, जुलाई में गैर कृषि रोजगार में 215,000 की वृद्धि हुई। इससे सोने को मजबूती मिली है।

रपट में कहा गया है कि बेरोजगारी दर 5.3 प्रतिशत पर यथावत बनी हुई है।

विश्लेषकों का मानना है कि यह रपट इस बात का पर्याप्त वजह बनती है कि फेडरल रिजर्व सितंबर में ब्याज दर में वृद्धि पर लगातार विचार करे।

फेडरल रिजर्व की ब्याज दर में वृद्धि से निवेशक सोने की खरीददारी से दूर होंगे और संपत्तियों की ओर झुकेंगे, क्योंकि सोने पर कोई ब्याज नहीं मिलता।

अमेरिकी रोजगार रपट जारी होने के बाद सोने में तेजी Reviewed by on . शिकागो, 8 अगस्त (आईएएनएस)। अमेरिकी रोजगार रपट जारी होने के बाद न्यूयार्क र्मक टाइल एक्सचेंज के कॉमेक्स डिविजन पर सोने के वायदा भाव में तेजी दर्ज की गई है।शिकागो शिकागो, 8 अगस्त (आईएएनएस)। अमेरिकी रोजगार रपट जारी होने के बाद न्यूयार्क र्मक टाइल एक्सचेंज के कॉमेक्स डिविजन पर सोने के वायदा भाव में तेजी दर्ज की गई है।शिकागो Rating:
scroll to top