Sunday , 5 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » अमेरिकी विश्वविद्यालय का हमलावर आईएस, अलकायदा से प्रेरित

अमेरिकी विश्वविद्यालय का हमलावर आईएस, अलकायदा से प्रेरित

न्यूयॉर्क, 1 दिसम्बर (आईएएनएस)। अमेरिका के ओहायो स्टेट यूनिवर्सिटी में भीड़ पर हमला करने वाला छात्र आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से प्रेरित था।

मूल रूप से सोमालिया का रहने वाला अब्दुल रजाक अली अर्तान ने यूनिवर्सिटी परिसर में सोमवार को भीड़ पर कार चढ़ा दी थी और उसके बाद भीड़ पर चाकू से ताबड़तोड़ हमले करने शुरू कर दिए थे।

हालांकि, पुलिस ने हमलावर को गोली मार दी थी।

अर्तान के सोशल मीडिया खातों, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों के साथ साक्षात्कारों के विश्लेषण के बाद यह जानकारी मिली है।

अर्तान ने फेसबुक पर लिखा था, “मैं अपने मुसलमान भाईयों और बहनों को दुनियाभर में लोगों का कत्ल करते और उन्हें प्रताड़ित करते देख दुखी हूं। अल्लाह, मैं प्रतिशोधस्वरूप इन काफिरों की हत्या करना चाहता हूं।”

अर्तान ने एक अन्य पोस्ट में अमेरिका में जन्में अलकायदा के नेता अलअलवाकी की प्रशंसा करते हुए उसे अमेरिकी धरती पर कई आतंकवादी हमले करने के लिए प्रेरणास्वरूप माना।

गौरतलब है कि आईएस ने मंगलवार को इस हमले की जिम्मेदारी लेते हए अर्तान को अपना लड़ाका माना था। हालांकि, इस बात के कोई साक्ष्य नहीं है कि अर्तान ने आईएस की प्रशंसा की।

अमेरिकी विश्वविद्यालय का हमलावर आईएस, अलकायदा से प्रेरित Reviewed by on . न्यूयॉर्क, 1 दिसम्बर (आईएएनएस)। अमेरिका के ओहायो स्टेट यूनिवर्सिटी में भीड़ पर हमला करने वाला छात्र आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से प्रेरित था।मूल रूप स न्यूयॉर्क, 1 दिसम्बर (आईएएनएस)। अमेरिका के ओहायो स्टेट यूनिवर्सिटी में भीड़ पर हमला करने वाला छात्र आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से प्रेरित था।मूल रूप स Rating:
scroll to top