वाशिंगटन, 22 दिसम्बर (आईएएनएस)। अमेरिकी कांग्रेस में संघीय खर्च बिल पारित हुए बिना सदन की कार्यवाही स्थगित होने से सरकारी कामकाज आंशिक रूप से ठप होने जा रहा है।
कई संघीय एजेंसियां शनिवार आधीरात से कामकाज करना बंद कर देंगी क्योंकि अमेरिका, मेक्सिको सीमा पर दीवार निर्माण के लिए धन आवंटित करने सहमति नहीं बन पाई है।
न्यूयॉर्क पोस्ट ने सदन में मैजोरिटी व्हिप स्टीव स्कालिस के हवाले से बताया, “सदस्यों को सलाह दी गई है कि सदन स्थगित हो गया है और इस शाम को वोटिंग नहीं हो सकती।”
सदन में गुरुवार को उस वक्त यह चर्चा बाधित हो गई, जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह उस बिल पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे, जिसमें अमेरिका, मेक्सिको सीमा पर दीवार के निर्माण के लिए पांच अरब डॉलर की धनराशि आवंटित नहीं होगी।