वाशिंगटन, 27 सितम्बर (आईएएनएस)। अमेरिकी सीनेट में बुधवार को उस विधयेक पर राष्ट्रपति बराक ओबामा के वीटो को अस्वीकार करने पर मतदान होगा, जिसके मुताबिक 9/11 के पीड़ितों के परिजनों को सऊदी अरब के खिलाफ मुकदमा करने की अनुमति मिलेगी।
पॉलिटिको की रिपोर्ट के मुताबिक, सीनेट में बहुमत के नेता मिच मैककॉनेल ने सोमवार को यह खुलासा किया।
अधिकारियों के मुताबिक, कांग्रेस को भरोसा है कि वह ओबामा के वीटो को अस्वीकार करने के लिए जरूरी दो-तिहाई समर्थन आसानी से जुटा लेगा। ऐसा होने की स्थिति में यह ओबामा के राष्ट्रपति कार्यकाल में उनका पहला वीटो होगा, जो अस्वीकार होगा।
जस्टिस अगेंस्ट स्पॉन्सर्स ऑफ टेररिज्म एक्ट (जेएएसटीए) विधेयक इस साल पहले बिना किसी आपत्ति के कांग्रेस से पारित हो गया था।
लेकिन कुछ सांसद, खासतौर पर राष्ट्रीय सुरक्षा नीति में विशेषज्ञता वाले सांसद विधेयक पर अपनी चिंता को लेकर मुखर होने लगे।
उन्होंने चेतावनी दी है कि यह कानून बनने पर अमेरिकी अधिकारियों को अन्य देशों में मुकदमे का सामना करना पड़ सकता है।