दरअसल, सोमवार को कोर्ट में छह आरोपियों में से एक सतीश प्रधान हाजिर नहीं हो सके। इसके बाद कोर्ट ने सुनवाई टालते हुए इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 24 मई की तारीख तय कर दी।
शनिवार को कोर्ट में पूर्व सांसद राम विलास वेदांती, महंत नृत्य गोपाल दास, विहिप के चंपत राय, धर्मदास समेत पांच लोगों ने आत्मसमर्पण कर किया था। जिन्हें 20-20 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी गई थी। उस दिन भी सतीश प्रधान उपस्थित नहीं हो सके थे। तभी मुल्जिम पक्ष के वकील मनीष त्रिपाठी ने बताया कि अस्वस्थ्य होने के कारण सतीश प्रधान बुधवार को समर्पण करेंगे।