मौर्य ने कहा कि अयोध्या में बाबर के नाम की एक ईंट भी लगने नहीं दी जाएगी। राम मंदिर करोड़ों हिंदुओं की आस्था का प्रश्न है और भारतीय जनता पार्टी हमेशा से इसके पक्ष में खड़ी रही है।
राम मंदिर मुद्दे पर अध्यादेश के सवाल को टालते हुए मौर्य ने कहा कि भाजपा का रुख राम मंदिर को लेकर एकदम साफ है, लेकिन कांग्रेस और बाकी दल भी अपना रुख जनता के सामने स्पष्ट करें, जिससे उनकी हकीकत सबके सामने आ सके। मौर्य ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि कुछ दिन पहले ही जनेऊ पहनने वाले नकली हिंदू राम मंदिर पर अपना रुख साफ क्यों नहीं करते।
एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने आए मौर्य ने दिल्ली में संत सम्मेलन के सवाल पर कहा कि संतों का एकत्रीकरण कोई खराब बात नहीं है। वे सब राम मंदिर के निर्माण के संकल्प को लेकर एकत्र हुए। साधु-संतों की तरह भाजपा का भी यही संकल्प है।
राम मंदिर को लेकर कानून के सवाल पर उन्होंने कहा कि मामला अभी अदालत में विचाराधीन है, इसलिए इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते, लेकिन इतना जरूर बता सकते हैं कि अयोध्या में जब भी बनेगा तो रामलला का भव्य मंदिर ही बनेगा।