पेरिस, 17 जून (आईएएनएस)। अर्जेटीना के मार्सेलो बिल्सा अगले सत्र के लिए कोच लाजियो से बात कर रहे हैं।
रोम आधारित फुटबाल क्लब स्पोर्टिग के निदेशक इग्ली तारे ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, समाचार पत्र ‘एल इक्विपे’ को दिए अपने बयान में तारे ने कहा कि उनका क्लब बिल्सा के साथ करार के काफी करीब है। हालांकि, उन्होंने दिग्गज खिलाड़ी के साथ बातचीत के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी।
स्पोर्टिग क्लब के निदेशक ने कहा कि फुटबाल में कुछ भी संभव है। उन्होंने कहा कि दिग्गज कोच के साथ करार करना क्लब के लिए सकारात्मक बदलाव ही ला सकता है।
पिछले सत्र की शुरुआत में ओलम्पिक्वे मार्सेली क्लब से अलग होने के बाद से ही बिल्सा नए फुटबाल क्लब की खोज में थे।
बिल्सा इससे पहले अर्जेटीना और चिली की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के कोच रह चुके हैं। इसके साथ उन्होंने एथलेटिक बिलबाओ और एस्पेनॉल के साथ भी काम किया।