लॉस एंजेलिस, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। मशहूर हॉलीवुड अभिनेता एवं कैलिफोर्निया के पूर्व गवर्नर अर्नाल्ड श्वार्जनेगर ने अमेरिका के राज्य इंडियाना के समलैंगिक विरोधी कानून को लेकर नाराजगी जताई है।
वेबसाइट ‘पीपुल डॉट कॉम’ के अनुसार, अर्नाल्ड ने अमेरिका के दैनिक समाचारपत्र ‘वाशिंगटन पोस्ट’ के संपादकीय पृष्ठ के अगले पन्ने पर इसका विरोध किया। इस कानून को वह अपनी पार्टी के भेदभावपूर्ण एजेंडे के रूप में देखते हैं।
उन्होंने उस पृष्ठ में लिखा, “मैं इस सप्ताह इंडियाना में जो हुआ, उसे लेकर बहुत चिंतित हूं। अन्य राज्यों में भी ऐसे कानून पास किए जाने का खतरा है। रिपब्लिकन होने के नाते मैं गुस्से में हूं।”
अर्नाल्ड विवादित धार्मिक स्वतंत्रता बहाली अधिनियम का जिक्र कर रहे थे, जो गुरुवार को रिपब्लिकन गवर्नर माइक पेंस ने इंडियाना कानून के रूप में शामिल कर लिया।
इस कानून का विरोध करने वालों का कहना है कि यह कानून धार्मिक कारणों का हवाला देकर समलैंगिकों, उभयलिंगियों और तीसरे लिंग के लोगों को कारोबार करने, जमींदार बनने और अन्य सेवाओं से वंचित करेगा।