नई दिल्ली, 23 फरवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तानी गायक-अभिनेता अली जफर दोबारा पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी आयशा फजली ने सोमवार सुबह लाहौर में बेटी को जन्म दिया।
दोनों की शादी वर्ष 2009 में हुई। उन्हें चार साल का बेटा अजान भी है।
जफर के प्रतिनिधित्व ने आईएएनएस से इसकी पुष्टि करते हुए कहा, “हां, वह आज सुबह बेटी के पिता बन गए। यह उनकी दूसरी संतान है।”
जफर ने ‘तेरे बिन लादेन’ (2010) फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा और उसके बाद वह ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’, ‘चश्मे बद्दूर’ व ‘किल दिल’ जैसी फिल्मों में नजर आए।
जफर पाकिस्तान में ‘लुंदा बाजार’, ‘कांच के पर’ व ‘कॉलेज जींस’ जैसे धारावाहिकों में भी अभिनय कर चुके हैं।