मुंबई, 25 सितम्बर (आईएएनएस)। नए गीत ‘डू यू नो’ के साथ आ रहे गायक दिलजीत दोसांझ ने कहा है कि इन दिनों अल्बम बनाना मुश्किल हो गया है।
दिलजीत ने आईएएनएस से कहा, “फिल्म उड़ता पंजाब से एक कुड़ी के बाद मेरा नया गीत ‘डू यू नो’ एक रोमांटिक गीत है। मेरे ज्यादातर गीत वीट नंबर हैं, लेकिन यह पंजाबी गीत पूरी तरह रोमांटिक है।”
हाल ही में गुड़गांव में एक कॉन्सर्ट के दौरान रेडियो मिर्ची पर उन्होंने अपनी प्रस्तुति से दिल्ली-एनसीआर को हिलाकर रख दिया था।
उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि अल्बम बनाना इन दिनों मुश्किल हो गया है। अल्बम बनाने के बाद, इसका प्रचार मुश्किल है।”
दिलजीत की ‘डू यू नो’ की शूटिंग लॉस एंजेलिस में हुई। यह स्वतंत्र रूप से निर्मित है। वीडियो मार्क स्टॉबैक द्वारा निर्मित है।
दिलजीत ने कहा,”हनी सिंह बहुत मेहनती हैं, इसलिए वह हर तरह की सफलता के हकदार हैं। पिछले कुछ वर्षो से जो प्रसिद्धि उन्हें मिली है, वह उसके हकदार थे, इसलिए मैं उनके लिए बहुत खुश हूं। मैं उन्हें प्रतियोगी की तरह नहीं देखता क्योंकि मैं हिंदी गीत नहीं बना रहा।”