नई दिल्ली, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। देश में अवसाद की बढ़ती समस्या को कम करने के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए), लिव लव लॉफ फाउंडेशन (टीएलएलएलएफ) और इंडियन साइकेट्री सोसायटी रविवार को यहां चिकित्सकों के लिए एक विशेष संगोष्ठी आयोजित करेंगे।
यहां जारी एक बयान के अनुसार, यह संगोष्ठी मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए दीपिका पादुकोण की संस्था, लिव लव लॉफ फाउंडेशन के ‘टूगैदर अगेंस्ट डिप्रेशन’ के बैनर तले आयोजित की जा रही है।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में छह-सात प्रतिशत लोग गंभीर से लेकर सामान्य मानसिक समस्याओं से पीड़ित हैं, जिनकी संख्या सात करोड़ है और यह संख्या हर साल बढ़ती जा रही है। लेकिन प्रशिक्षित मानसिक रोग विशेषज्ञों की संख्या मात्र 3500 है।
आईएमए के अध्यक्ष डॉ. के.के. अग्रवाल के अनुसार, “मरीज का पहला सलाहकार उसका डॉक्टर होता है और उन्हें मरीज में अवसाद के लक्षणों की पहचान करने के बारे में जागरूक किया जाना चाहिए, ताकि वह उन्हें उचित मदद लेने में सहयोग कर सकें।”
आंकड़ों के अनुसार, भारत दुनिया में सबसे तेजी से मानसिक रोग के बोझ तले दब रहा है। इस वक्त डॉक्टरों को उचित संसाधनों से लैस करना आवश्यक है, ताकि वह मरीजों को उचित देखभाल और इलाज प्रदान कर सकें।