लखनऊ /महाराजगंज, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में महाराजगंज जिले के सोहगीबरवा वन्य जीव अभयारण्य में हुए अवैध कटान के आरोप में सरकार ने वहां के जिला वन अधिकारी (डीएफओ) समेत चार को निलंबित कर दिया है।
सरकार को पिछले कुछ दिनों से अभयारण्य व उसके आसपास के क्षेत्रों में अवैध कटान की शिकायतें मिल रही थीं।
जिले के मुख्य वन संरक्षक प्रशांत वर्मा ने इसकी जांच की, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। एक आधिकारिक बयान में इसकी जानकारी दी गई।
जांच रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने सोहगीबरवा वन्य जीव अभयारण्य के वन अधिकारी शिवाजी राय, रेंज अधिकारी विनोद कुमार पाठक, वन दारोगा दिनेश नाथ त्रिपाठी तथा वन रक्षक अमजद खान को निलंबित कर दिया है।