गुवाहटी, 15 अगस्त (आईएएनएस)। असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने शनिवार को राज्य में पांच नए जिलों के गठन की घोषणा की है।
यहां खानापाड़ा में वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में गोगोई ने जिलों के गठन की घोषणा की।
पांच नए जिले विश्वनाथ चरियाली, होजे, पश्चिम कार्बी आंगलोंग, चराइदेउ और दक्षिण सलमारा मनकाचार हैं।
2003 में असम सरकार ने तीन जिले उदगुडी, चिरांग और बक्सा बनाए थे, जो कोकराझार जिले के साथ-साथ बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद के अंतर्गत है।
राज्यभर के संगठनों ने सरकार से बेहतर प्रशासन के लिए 55 नए सब-डिवीजन बनाने की अपील की है।
नियमों के अनुसार असम में, जिला बनाने के लिए 10 लाख की न्यूनतम आबादी होनी चाहिए और सब-डिवीजन बनाने के लिए कम से कम चार लाख की आबादी होनी चाहिए।
एक पहाड़ी जिले के लिए आवश्यक न्यूनतम आबादी दो लाख है।