मुंबई, 23 सितम्बर (आईएएनएस)। फिल्म ‘घायल वंस अगेन’, ‘हैदर’ और ‘हमारी अधूरी कहानी’ में सहायक भूमिकाओं में नजर आने वाले अभिनेता नरेंद्र झा का कहना है कि वह कोई भी भूमिका निभाने को तैयार हैं, बशर्ते कि यह फिल्म में अहम हो।
नरेंद्र ने एक बयान में कहा, “मैं हर तरह की भूमिकाएं निभाना चाहता हूं, लेकिन वह फिल्म में बहुत महत्वपूर्ण होनी चाहिए।”
उन्होंने कहा, “यदि मुझे दमदार भूमिका दी जाती है तो मैं पर्दे पर धमाल मचा सकता हूं। फिल्म की गुणवत्ता इसके रिलीज होने के बाद ही पता चलती है। बड़े सितारों का नाम जुड़ जानेभर से फिल्म बड़ी नहीं हो जाती।”
नरेंद्र को गायन का शौक भी है। उन्होंने कहा, “मुझे गाना और अपने वाद्ययंत्रों को बजाना बेहद पसंद है। यात्रा भी मेरे जीवन का एक अहम हिस्सा है।”
फिलहाल नरेंद्र के पास ‘रईस’, ‘फोर्स-2’, और ‘काबिल’ जैसी फिल्में हैं।