हैदराबाद, 2 सितम्बर (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश में एक पूर्व सैनिक ने मामूली पारिवारिक विवाद में बुधवार को अपनी मां की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार, गुंटूर जिले के कोमुरू गांव में शेख मस्तान वली ने नशे की हालत में अपनी मां फजलून (60) पर गोली चलाई।
वली अभी हाल ही में सेना से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के बाद गांव लौटा था।
नशे की लत का आदि वली अक्सर अपने परिवार के सदस्यों के साथ झगड़ता था।
बुधवार को उसका किसी छोटे से मुद्दे पर अपनी मां के साथ झगड़ा हुआ। इस पर वली ने डबल बैरल बंदूक निकाली और अपनी मां के सिर पर गोली मार दी, जिसके चलते मां की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने वली को गिरफ्तार कर लिया और बंदूक भी जब्त कर ली। पुलिस इस बात की पुष्टि कर रही है कि क्या वली के पास इस बंदूक का लाइसेंस था या नहीं?