चेन्नई, 23 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेत्री राशि खन्ना ने अभिनेता अक्कीनेनी अखिल की तेलुगु फिल्म में आइटम नंबर करने की खबरों का खंडन किया है।
राशि ने आईएएनएस को बताया, “मैं किसी भी फिल्म में आइटम नंबर नहीं कर रही हूं। मैं अपने अगली तेलुगु फिल्म ‘जिल’ की रिलीज का प्रचार करने में व्यस्त हूं। इसके बाद अप्रैल से अगली तेलुगु फिल्म ‘बंगाल टाइगर’ की शूटिंग शुरू कर दूंगी। मैं खुश हूं कि अच्छी फिल्में करने का मौका मिल रहा है।”
राशि ने पिछले साल ‘ऊहालू गुसागुसाला’ डे फिल्म से तेलुगु फिल्मों में कदम रखा था। इसके बाद राशि ने ‘जोरू’ और ‘जिल’ जैसी फिल्मों के लिए काम शुरू किया।
फिल्म ‘बंगाल टाइगर’ में उन्हें अभिनेता रवि तेजा के साथ देखा जाएगा। फिलहाल, तेजा ‘किक 2’ में व्यस्त हैं।