नई दिल्ली, 16 जून (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गुरुवार को आइसलैंड के राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर वहां आइसलैंडवासियों को बधाई दी।
आइसलैंड के राष्ट्रपति ओलाफुर रगनार ग्रिमसन को भेजे अपने संदेश में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा, “आइसलैंड के राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर आपको और आपके देशवासियों को ढेर सारी शुभकामनाएं।”
राष्ट्रपति मुखर्जी ने कहा, “भारत और आइसलैंड के बीच यात्राओं और सार्थक बातचीत से दोनों देशों के बीच संबंधों में मजबूती आई है। बीते अप्रैल की शुरुआत में आइसलैंड के विदेश मंत्री ने भारत की यात्रा की थी।”
आइसलैंड में राष्ट्रीय दिवस 17 जून को धूमधाम के साथ मनाया जाता है।