Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 आईआईएफएल फाइनेंस बांड्स से जुटाएगी 2,000 करोड़ रुपये | dharmpath.com

Wednesday , 14 May 2025

Home » व्यापार » आईआईएफएल फाइनेंस बांड्स से जुटाएगी 2,000 करोड़ रुपये

आईआईएफएल फाइनेंस बांड्स से जुटाएगी 2,000 करोड़ रुपये

मुंबई, 18 जनवरी (आईएएनएस)। गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) इंडिया इंफोलाइन फाइनेंस लिमिटेड (आईआईएफएल फाइनेंस) 22 जनवरी को बांड्स के सार्वजनिक इश्यू लेकर आ रही है, जिससे कंपनी ने 2,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। इस पूंजी का इस्तेमाल कंपनी कारोबार के विकास और विस्तार में करेगी। इसकी पैरेंट कंपनी आईआईएफएल होल्डिंग्स ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

बयान में कहा गया कि ब्रिटेन की सीडीसी समूह द्वारा समर्थित कंपनी आईआईएफएल फाईनेंस सिक्योर्ड एवं अनसिक्योर्ड रिडीमेबल नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (एनसीडी) जारी करेगी, जिनका मूल्य 250 करोड़ रुपये होगा। ग्रीन-शू विकल्प द्वारा 1,750 करोड़ रुपये का ओवरसब्सक्रिप्शन रखा जा सकेगा, जिसके बाद कुल राशि 2,000 करोड़ रुपये की हो जाएगी।

बयान में कहा गया, “आईआईएफएल बॉन्ड्स 120 महीनों की अवधि के लिए व्यक्तियों एवं अन्य श्रेणियों को 10.50 फीसदी सालाना का सर्वाधिक ब्याज और संस्थागत श्रेणी के लिए 10.35 फीसदी का ब्याज देगी। इसमें मासिक और सालाना भुगतान का विकल्प भी है। इसमें पेश की जाने वाली अन्य अवधियां 39 माह और 60 माह की हैं।”

बयान में आगे कहा गया, “क्रिसिल ने इस इंस्ट्रमेंट को एए/स्थिर रेटिंग दिया है, जो इन बांड्स के उच्च स्तर के सुरक्षित होने का संकेत है और इसमें बहुत कम क्रेडिट जोखिम है।”

आईआईएफएल फाईनेंस के सीईओ सुमित बाली ने कहा, “देश भर 1,755 शाखाओं के साथ हमारी मजबूत पहुंच और विविधतापूर्ण पोर्टफोलियो के द्वारा अंडरसव्र्ड आबादी के विविध खंडों की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होंगे। इसके माध्यम से जुटाए गए फंड से हमें ज्यादा क्षेत्रों में अपने काम का विस्तार करने में मदद मिलेगी।”

आईआईएफएल होम फाईनेंस की स्टेप-डाउन सब्सिडियरी किफायती हाउसिंग सेगमेंट पर केंद्रित है और प्रधानमंत्री आवास योजना की क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना (सीएलएसएस) देने में प्रमुख कंपनी है। 2015 में इस योजना के लॉन्च के बाद आईआईएफएल होम फाईनेंस के सीएलएसएस हितग्राहियों की संख्या वित्तवर्ष 2015-16 में 65 से बढ़कर दिसंबर, 2018 में लगभग 20,000 हो गई।

इस इश्यू के लीड मैनेजर एडेलवीस फाईनेंशियल सर्विसेस, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, आईआईएफएल होल्डिंग्स लिमिटेड एवं ट्रस्ट इन्वेस्टमेंट एडवाईजर्स हैं। निवेशकों को लिक्विडिटी प्रदान करने के लिए यह एनसीडी, बीएसई लिमिटेड और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनएसई) पर सूचीबद्ध होगी।

आईआईएफएल बांड्स 1,000 रुपये की फेस वैल्यू पर जारी किए जाएंगे और सभी श्रेणियों में आवेदन का न्यूनतम आकार 10,000 रुपये होगा। सार्वजनिक इश्यू में अर्ली क्लोजर का भी विकल्प होगा। आवंटन ‘पहले आएं, पहले पाएं’ के आधार पर किया जाएगा।

आईआईएफएल फाइनेंस बांड्स से जुटाएगी 2,000 करोड़ रुपये Reviewed by on . मुंबई, 18 जनवरी (आईएएनएस)। गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) इंडिया इंफोलाइन फाइनेंस लिमिटेड (आईआईएफएल फाइनेंस) 22 जनवरी को बांड्स के सार्वजनिक इश्यू लेकर आ मुंबई, 18 जनवरी (आईएएनएस)। गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) इंडिया इंफोलाइन फाइनेंस लिमिटेड (आईआईएफएल फाइनेंस) 22 जनवरी को बांड्स के सार्वजनिक इश्यू लेकर आ Rating:
scroll to top