खड़गपुर (पश्चिम बंगाल), 21 दिसंबर (आईएएनएस)। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर के छात्रों ने फीस बढ़ोतरी के खिलाफ भूख हड़ताल शुरू कर दी है। उन्होंने फीस वृद्धि वापस लेने की मांग की है।
छात्रों ने मंगलवार रात निदेशक और अन्य अधिकारियों का घेराव किया।
उल्लेखनीय है कि प्रदर्शनकारियों में ज्यादातर शोध छात्र हैं। उनका कहना है कि निदेशक जब तक इस मुद्दे पर बात नहीं करते तब तक यह अनिश्चितकाल हड़ताल जारी रहेगी।