नई दिल्ली, 17 सितम्बर (आईएएनएस)। यहां की एक अदालत ने 2006 आईआरसीटीसी होटल रखरखाव से संबंधित धनशोधन मामले में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, पुत्र तेजस्वी यादव और अन्य के खिलाफ सोमवार को समन जारी किया है।
बीते माह प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) द्वारा दाखिल आरोप-पत्र को संज्ञान में लेते हुए विशेष न्यायाधीश अरुण भारद्वाज ने आरोपियों को छह अक्टूबर को अदालत के समक्ष पेश होने के आदेश दिए।
यह मामला 2006 में रांची एवं पुरी में आईआरसीटीसी होटलों के कांट्रैक्ट के आवंटन में कथित अनियमितता से जुड़ा हुआ है, जिसके अंतर्गत पटना जिले के एक प्रमुख स्थान पर रिश्वत के रूप में तीन एकड़ का व्यावसायिक भूखंड दिया गया।