नई दिल्ली, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईआरआई) की दो एकड़ भूमि भारतीय पशु चिकित्सा परिषद (वीसीआई) को हस्तांतरित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
एक अधिकारिक बयान में कहा गया, “जमीन का हस्तान्तरण पट्टे के आधार पर 99 वर्षो के लिए होगा और पट्टे का कुल किराया प्रतिवर्ष 1 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से 8,01,278 रुपये होगा।”
मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की।
वीसीआई पशु विज्ञानों के क्षेत्र में हाल के अनुसंधानों पर अल्पकालिक पाठ्यक्रमों का संचालन कर सेवारत पशु चिकित्सा पेशेवरों के कौशल उन्नयन के लिए अपनी गतिविधियां बढ़ाएगी।
सुविधाओं की स्थापना के बाद वीसीआई अतिरिक्त गतिविधियां शुरू करेगी, जिसका लाभ देश के ग्रामीणों तक पहुंचाया जाएगा। इससे आर्थिक विकास और रोजगार सृजन को बढ़ावा मिलेगा।