मेड्रिड, 27 सितम्बर (आईएएनएस)। रूस एथलेटिक्स महासंघ (आरयूएसएएफ) ने अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) द्वारा अपने ऊपर लगाए गए प्रतिबंध के खिलाफ खेल पंचाट न्यायालय (सीएएस) में अपील की है। आरएएफ ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, आईएएएफ ने जुलाई में आरयूएसएएफ की पूर्ण सदस्यता को खत्म कर दिया था और इसके प्रतिबंध को दिसंबर में होने वाली अगली बैठक तक बढ़ा दिया था।
सीएएस द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार, “आरयूएसएएफ ने सीएएस से कहा है कि वह आईएएएफ के 27 जुलाई 2018 के फैसले को रद्द कर उसकी पूर्ण सदस्यता को बहाल करे।”
आरयूएफएफ को आईएएएफ ने रियो ओलम्पिक-2016 से पहले डोप के बढ़ते मामलों के कारण प्रतिबंधित कर दिया था।