मुंबई, 30 सितम्बर (आईएएनएस)। स्वदेश निर्मित सबसे बड़ा युद्धपोत आईएनएस कोच्चि बुधवार को भारतीय नौसेना में शामिल हो गया। रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर ने इसे नौसेना को समर्पित किया।
आईएनएस कोच्चि को नौसेना में शामिल करने की घोषणा करते हुए पार्रिकर ने 7,500 टन वजनी और 30 नॉट की रफ्तार वाले इस युद्धपोत को ‘विदेशी जहाजों जितना बेहतर’ बताया।
इस युद्धपोत का निर्माण मुंबई में मझगांव डॉक्स लिमिटेड ने किया है। यह कोलकाता श्रेणी (परियोजना 15ए) का दूसरा युद्धपोत है। इस पर 4,000 करोड़ रुपये की लागत आई है।
कोलकाता श्रेणी (परियोजना 15ए) का पहला युद्धपोत आईएनएस कोलकाता को अगस्त 2014 में नौसेना में शामिल किया गया था, जबकि तीसरे व अंतिम आईएनएस चेन्नई युद्धपोत को वर्ष 2016 के आखिर में नौसेना में शामिल किया जाना है।