तिरुवनंतपुरम, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। केरल अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 21वें संस्करण के आयोजकों ने शुक्रवार को चार श्रेणियों में भारत की 18 फिल्मों की सूची जारी की, जो इस महोत्सव में दिखाई जाएंगी। इसका आयोजन नौ से 16 दिसंबर तक होगा।
कई वर्षो से आईएफएफके गोवा में अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का मंचन करता रहा है, जो काफी लोकप्रिय है। यह सरकार द्वारा संचालित सांस्कृतिक मामलों के विभाग द्वारा केरल राज्य चलचित्र अकादमी द्वारा आयोजित किया जाता है।
फिल्मों का चयन विशेषज्ञों के पैनल द्वारा किया जाता है और इसमें ‘मैनहोल’ जैसी मलयालम फिल्म शामिल है। यह नवोदित विधू विंजेंट द्वारा निर्देशित है।
इसके अलावा, अन्य दो फिल्में अंतर्राष्ट्रीय सम्मान के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी।
मलयालम सिनेमा श्रेणी में सात मलयालम फिल्में हैं और भारतीय सिनेमा श्रेणी में अन्य भारतीय भाषाओं की फिल्में हैं।
आयोजक ने आईएफएफके के लिए मलयालम फिल्मों का अनुदान दोगुना करने के लिए फैसला किया है और इन फिल्मों को बढ़ावा देने के आईएफएफके में एक विशेष सेल का गठन किया है।