पुणे, 26 सितम्बर (आईएएनएस)। राजेश वाधवान ग्रुप और बॉलीवुड स्टार अर्जुन कपूर के क्लब एफसी पुणे सिटी ने इंडियन सुपर लीग (आईएएसएल) के 2018-19 सीजन के घरेलू मैचों के लिए बुधवार को टिकटों के कीमतों की घोषणा की।
फैंस ऑनलाइन और ऑफलाइन के माध्यम से टिकट खरीद सकते हैं। इसके अलावा मैच के दिन बेलवाड़ी स्टेडियम से भी टिकट प्राप्त किए जा सकते हैं। क्लब ने सोमवार से लेकर शुक्रवार तक टिकटों की कीमत 400 रुपये जबकि शनिवार और रविवार को होने वाले मैचों के टिकटों की कीमत 450 रुपये रखा है।
एफसी पुणे सिटी ने इसके अलावा अपने फैन को 2500 रुपये में ओरेंज आर्मी का सदस्य बनने का भी ऑफर दिया है। इसके तहत ओरेंज आर्मी का सदस्य बनने वाले फैन को मैच के पास के अलावा और भी अन्य चीजें प्रदान की जाएगी।
फैन 1500 रुपये में भी इसके सदस्य बन सकते हैं जिसके तहत उन्हें पोलो टी, हस्ताक्षर किया हुआ टीम का फोटो और चार मैच टिकट भी मिलेंगे।
एफ सिटी को अपने घर में 22 अक्टूबर को बेंगलुरु एफसी से, दो नवंबर को केरला ब्लास्टर्स से, छह नवंबर को चेन्नईयन एफसी से, 21 नवंबर को जमशेदपुर एफसी से, 27 नवंबर को नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी से और 12 दिसंबर को एफसी गोवा से मैच खेलने हैं।