कोच्चि, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के दूसरे संस्करण के 15वें मैच में रविवार को दिल्ली डायनामोज ने केरला ब्लास्टर्स को 1-0 से मात दे दी।
डायनामोज के लिए घाना के स्ट्राइकर रिचर्ड गाड्जे ने विजयी गोल दागा।
गाड्जे ने मैच समाप्त होने से तीन मिनट पहले फ्रांस के फ्लोरेंट मालूडा के पास पर हेडर के जरिए यह गोल किया।
इस जीत के साथ डायनामोज चार मैचों से नौ अंक हासिल कर आईएसएल-2 की अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गए।
वहीं ब्लास्टर्स चार मैचों से छह अंक लेकर छठे पायदान पर हैं।
दोनों टीमों के कठिन संघर्ष के बीच मध्यांतर तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी।
अंतत: गाड्जे के गोल की बदौलत डायनामोज को जीत मिली।
ब्लास्टर्स अब 22 अक्टूबर को गोवा को उन्हीं के घर में चुनौती देंगे, जबकि डायनामोज मुंबई एफसी से उनके घरेलू मैदान डी. वाई पाटिल स्टेडियम में भिड़ेंगे।