गुवाहाटी, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। नॉर्थईस्ट युनाइटेड ने अर्जेटीनी स्ट्राइकर निकोलस वेलेज के गोल की बदौलत शुक्रवार को घरेलू मैदान पर हुए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के दूसरे संस्करण के 19वें मैच में गत चैम्पियन एटलेटिको डी कोलकाता को 1-0 से हरा दिया।
नॉर्थईस्ट के लिए वेलेज ने यह गोल मैच के 77वें मिनट में किया।
आईएसएल-2 में अपने शुरुआती तीन मैच हारने के बाद नॉर्थईस्ट युनाइटेड की यह लगातार दूसरी जीत है।
इस जीत के बाद पांच मैचों से छह अंक लेकर नॉर्थईस्ट आईएसएल-2 की अंकतालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई।
आक्रमण को गोल में तब्दील न कर पाने के कारण एटलेटिको को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी है।
दोनों ही टीमों ने आक्रामक फुटबाल खेला, हालांकि गेंद पर कब्जा बनाए रखने के मामले में नॉर्थईस्ट का दबदबा रहा।
नॉर्थईस्ट पांच मैचों से सात अंक लेकर चौथे स्थान पर है।
लाख प्रयास के बावजूद अधिकांश समय गोलरहित रहने के बाद अंतत: स्थानापन्न के तौर पर मैदान में उतरे वेलेज ने संजू प्रधान को गोल करने का बेहतरीन मौका दिया, लेकिन संजू का शॉट एटीके के अर्णब मोंडल ने रोक लिया हालांकि वेलेज ने रीबाउंड करते हुए अंतत: गेंद को गोलपोस्ट की राह दिखा दी।