आईएस का कहना है कि अगवा किए गए पायलट का नाम अज्जाम ईद है, जो हामा का रहने वाला है। आईएस के लड़ाकों ने पैराशूट से कूदने के बाद उसे पकड़ लिया।
ब्रिटेन स्थित मानवाधिकार संगठन ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर हयूमन राइट्स’ के मुताबिक, सीरिया का युद्धविमान आईएस समूह द्वारा नियंत्रित दमिश्क के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
यह युद्धविमान दमिश्क के बेर अल-कसाब शहर के पास ताल दाकवे में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर हयूमन राइट्स’ का कहना है कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि आईएस ने विमान को मार गिराया है या फिर वह तकनीकी गड़बड़ी की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।
गौतलब है कि आईएस और अलकायदा संबद्ध आतंकवादी समूह नुसरा फ्रंट पिछले दो सप्ताह में दो सीरियाई युद्धविमानों को नष्ट कर चुका है।
सीरिया की सरकारी मीडिया ने अभी इस दुर्घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है।