ढाका, 25 मार्च (आईएएनएस)। लीबिया में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने दो बांग्लादेशी बंधकों को 18 दिनों बाद रिहा कर दिया है। विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है।
ढाका, 25 मार्च (आईएएनएस)। लीबिया में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने दो बांग्लादेशी बंधकों को 18 दिनों बाद रिहा कर दिया है। विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है।
समाचार वेबसाइट बीडीन्यूज 24 की एक रपट के मुताबिक, जमालपुर के हिलाल उद्दीन तथा नोआखली के मोहम्मद अनवर हुसैन को आतंकवादियों ने मंगलवार शाम रिहा कर दिया, जिसके बाद जांच के लिए उन्हें लीबिया के सिरते अस्पताल ले जाया गया।
दोनों की हालत सामान्य बताई गई है।
लीबिया की राजधानी त्रिपोली से 700 किलोमीटर दूर दक्षिण में स्थित सिरते शहर के अल-गनी तेल कुंए से उद्दीन तथा हुसैन के साथ सात अन्य विदेशियों को बंदूकधारियों ने छह मार्च को अगवा कर लिया था।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि विदेश मंत्रालय तथा लीबिया में बांग्लादेशी दूतावास की शीघ्र पहल तथा निरंतर प्रयासों से उन्हें रिहा कराया जा सका।
इससे पहले, त्रिपोली में बांग्लादेश मिशन ने कहा था कि वह उन्हें रिहा कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।
ये दोनों पहले ज्ञात बांग्लादेशी हैं, जिन्हें आईएस ने अगवा किया है।
वे ऑस्ट्रेलियाई तेल कंपनी वीएओएस के कर्मचारी हैं।