मुंबई, 29 सितम्बर (आईएएनएस)। रविवार को यहां आयोजित होने जा रही आईडीबीआई फेडरल मुंबई हाफ मैराथन में इस बार 16000 से अधिक धावक भाग लेने के लिए तैयार हैं। मैराथन के फेस पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना करेंगे।
मैराथन में हिस्सा लेने वाले डॉ. पुरोहित और परवीन बाटलीवाला मुख्य रूप से आकर्षण का केंद्र होंगे। पेशे से डॉक्टर पुरोहित 79 साल के हैं, वहीं परवीन 63 साल की हैं। पुरोहित की सबसे खास बात यह है कि वह इस मैराथन में अपनी तीन पीढ़ियों के साथ दौड़ने वाले हैं।
मैराथन का यह तीसरा संस्करण है। इसका आयोजन तीन वर्गो में किया जा रहा है, जिसमें पांच किलोमीटर रन फॉर फन, 10 किलोमीटर और 21 किलोमीटर हाफ मैराथन है।
हाफ मैराथन की शुरुआत तड़के पांच बजकर 15 मिनट पर शुरू होगी जिसमें 5000 धावक हिस्सा लेंगे। वहीं 10 किलोमीटर रेस छह बजकर 45 मिनट पर और पांच किलोमीटर रेस आठ बजकर 15 मिनट पर शुरू होगी जिसमें क्रमश : 7000 और 4000 धावक भाग लेंगे।
मैराथन के लिए विभिन्न वर्गों में कुल 10 लाख रुपये की पुरस्कार राशि रखी गई है। सचिन मैराथन के विजेताओं को सम्मानित करेंगे।
इसके लिए 1000 से भी अधिक मिलिट्री और मुंबई पुलिस के साथ साथ 50 डॉक्टरों की तैनाती की जाएगी ।