नई दिल्ली, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पुलिस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में 13 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपायुक्त नूपुर प्रसाद ने बुधवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से 44000 रूपये जब्त किए गए हैं। उन्होंेने कहा कि इन्हें शाहदरा के भीकम सिह कॉलोनी से छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किए गए 13 लोगों के पास से 28 मोबाइल फोन और 20 मोबाइल चार्जर भी जब्त किए गए हैं।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने 22 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्ल और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच के नतीजे पर सट्टा लगाया था।