बेंगलुरु, 29 मई (आईएएनएस)। सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रविवार को मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के साथ जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण के फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
पिछले दो माह से जारी लीग को आज अपना विजेता मिल जाएगा। हालांकि, सबसे खास बात यह है कि इस बार टीम का विजेता एक दम नया होगा क्योंकि फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमें अब तक ट्रॉफी तक नहीं पहुंच सकी हैं।
2009 और 2011 में खिताब हासिल करने से चूक गई बेंगलोर इस बार विराट कोहली की कप्तानी में अपना पहला खिताब हासिल करने की पूरी कोशिश करेगी। वहीं, डेविड वार्नर के नेतृत्व में पहली बार फाइनल में पहुंची हैदराबाद की आंखों में भी जीत का ही सपना होगा।
बेंगलोर की टीम पहले क्वालीफायर में गुजरात लायंस को हराकर फाइनल में पहुंची है जबकि हैदराबाद ने दूसरे क्वालीफायर में गुजरात को हराया था। एलिमिनेटर में उसने कोलकाता नाइट राइर्ड्स को पटखनी दी थी।
बेंगलोर की टीम बिना किसी परिवर्तन के खेल रही है जबकि हैदराबाद ने एक परिवर्तन किया है। मुस्ताफिजुर रहमान वापसी कर रहे हैं और उनके लिए स्थान बनाया है ट्रेंट बाउल्ट ने।
टीमें :
सनराइजर्स हैदराबाद -: डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, मोएसिस हेनरिक्स, युवराज सिंह, नमन ओझा, दीपक हुड्डा, बिपुल शर्मा, बेन कटिंग, बरेंदर सरन, भुवनेश्वर कुमार और मुस्ताफिजुर रहमान।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), क्रिस गेल, अब्राहम डिविलियर्स, के.एल. राहुल, शेन वॉटसन, सचिन बेबी, स्टुअर्ट बिन्नी, क्रिस जोर्डन, इकबाल अब्दुल्ला, श्रीनाथ अरविंद, यजुवेंद्र चहल।