पुणे, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। चेन्नई सुपर किंग्स ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के मैच में अपने दूसरे घर महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्ेटेडियम में दिल्ली डेयरडेविल्स को 13 रनों से हरा दिया।
पुणे, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। चेन्नई सुपर किंग्स ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के मैच में अपने दूसरे घर महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्ेटेडियम में दिल्ली डेयरडेविल्स को 13 रनों से हरा दिया।
चेन्नई ने दिल्ली के सामने 212 रनों की विशाल चुनौती रखी थी। दिल्ली की टीम काफी प्रयासों के बाद भी लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई और 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 198 रन ही बना सकी।
दिल्ली के लिए ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 79 रन बनाए। जिसके लिए उन्होंने 45 गेंदें खेलीं और सात चौके तथा चार छक्के लगाए। विजय शंकर ने 31 गेंदों में नाबाद 54 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में सिर्फ एक चौका और पांच छक्के लगाए।
इससे पहले चेन्नई के लिए शेन वाटसन ने सबसे ज्यादा 78 रन बनाए। उन्होंने अपनी 40 गेंदों की पारी में चार चौके और सात छक्के लगाए।
अंत में कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने 22 गेंदों में पांच छक्के और दो चौकों की मदद से नाबाद 51 रनों की पारी खेली। अंबाती रायुडू ने 24 गेंदों का सामना करते हुए 41 रन बनाए। उनकी पारी में पांच चौके और एक छक्का शामिल है। इन्हीं की बदौलत चेन्नई 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 211 रन बना पाई।
दिल्ली के लिए अमित मिश्रा, विजय शंकर और ग्लैन मैक्सवेल ने एक-एक विकेट लिए।