Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 आईपीएल-11 : पंजाब-हैदराबाद की चाहत सिर्फ जीत | dharmpath.com

Sunday , 11 May 2025

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » आईपीएल-11 : पंजाब-हैदराबाद की चाहत सिर्फ जीत

आईपीएल-11 : पंजाब-हैदराबाद की चाहत सिर्फ जीत

हैदराबाद, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में आज किंग्स इलेवन पंजाब राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में मेजबान टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैदान पर उतरेगी।

हैदराबाद, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में आज किंग्स इलेवन पंजाब राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में मेजबान टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैदान पर उतरेगी।

दोनों टीमें अपने पिछले मैचों में जीत हासिल करते हुए इस मैच में आ रही हैं।

हैदराबाद ने मंगलवार को रोचक मुकाबले में मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस को उसके घर में मात दी थी। इस लो स्कोरिंग मैच में हैदराबाद के गेंदबाजों ने महज 119 रनों के लक्ष्य का बचाव किया था।

पंजाब के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल और क्रिस गेल उसकी इस सफलता के लिए काफी हद तक जिम्मेदार हैं। गेल फिट न होने के कारण दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ पिछले मैच में नहीं खेले थे। अगर गेल फिट होते हैं तो वह हैदराबाद के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं।

इस सीजन में करूण नायर ने भी बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है। पंजाब की बल्लेबाजी में वरिष्ठ खिलाड़ी युवराज सिंह अभी तक कुछ कमाल नहीं दिखा पाए हैं। एरॉन फिंच और मंयक अग्रवाल ने भी निराश किया है।

गेंदबाजी में कप्तान रविचंद्रन अश्विन और मोहित शर्मा के रहते टीम में गहराई है। अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान ने भी अपने फिरकी के काफी प्रभावित किया है।

अगर हैदराबाद की बात की जाए तो उसकी ताकत उसकी गेंदबाजी है जिसमें राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, शाकिब अल हसन, सिद्धार्थ कौल जैसे गेंदबाज हैं। भुवनेश्वर चोट के कारण पिछले मैच में नहीं खेले थे।

बल्लेबाजी हैदराबाद की चिंता का विषय रही है। कप्तान केन विलियमसन के अलावा कोई भी बल्लेबाज भरोसा नहीं जगा पाया है। टीम प्रबंधन चाहेगा कि शिखर धवन, रिद्धिमान साहा भी विलियमसन के साथ बल्लेबाजी में शीर्ष क्रम में अपनी जिम्मेदारी निभाएं।

टीम के मध्यक्रम का भार मनीष पांडे और यूसुफ पठान पर है। हालांकि इन दोनों ने अभी तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है।

टीमें :

किंग्स इलेवन पंजाब : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), अक्षर पटेल, युवराज सिंह, करूण नायर, लोकेश राहुल, क्रिस गेल, डेविड मिलर, एरॉन फिंच, मार्कस स्टोइनिस, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मनोज तिवारी, मोहित शर्मा, मुजीब उर रहमान, बरिंदर शरण, एंड्रयू टाई, अक्षदीप नाथ, प्रदीप साहू, मयंक डागर, मंजूर दार।

सनराइजर्स हैदराबाद : केन विलियमसन (कप्तान), शिखर धवन, मनीष पांडे, भुवनेश्वर कुमार, रिद्धिमान साहा, सिद्धार्थ कौल, दीपक हुड्डा, खलील अहमद, संदीप शर्मा, यूसुफ पठान, श्रीवत्स गोस्वामी, रिकी भुई, बासिल थम्पी, टी. नटराजन, सचिन बेबी, बिपुल शर्मा, मेहंदी हसन, तन्मय अग्रवाल, एलेक्स हेल्स, कार्लोस ब्रैथवेट, राशिद खान, शाकिब अल हसन, मोहम्मद नबी, क्रिस जॉर्डन।

आईपीएल-11 : पंजाब-हैदराबाद की चाहत सिर्फ जीत Reviewed by on . हैदराबाद, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में आज किंग्स इलेवन पंजाब राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में मेजबान टीम सनराइज हैदराबाद, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में आज किंग्स इलेवन पंजाब राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में मेजबान टीम सनराइज Rating:
scroll to top