Tuesday , 7 May 2024

Home » खेल » आईपीएल-11 : राजस्थान ने बेंगलोर के सामने रखा 165 रनों का लक्ष्य

आईपीएल-11 : राजस्थान ने बेंगलोर के सामने रखा 165 रनों का लक्ष्य

जयपुर, 19 मई (आईएएनएस)। राजस्थान रॉयल्स ने शनिवार को सवाई मान सिंह स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के सामने 165 रनों का लक्ष्य रखा है।

राजस्थान के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और टीम ने 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 164 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।

राजस्थान के लिए राहुल त्रिपाठी ने 58 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 80 रनों की पारी खेली।

उनके अलावा हेनरिक क्लासेन ने 32 रन और रहाणे ने 33 रनों का योगदान दिया।

बेंगलोर के लिए उमेश यादव ने तीन विकेट लिए। मोहम्मद सिराज को एक सफलता मिली।

आईपीएल-11 : राजस्थान ने बेंगलोर के सामने रखा 165 रनों का लक्ष्य Reviewed by on . जयपुर, 19 मई (आईएएनएस)। राजस्थान रॉयल्स ने शनिवार को सवाई मान सिंह स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर जयपुर, 19 मई (आईएएनएस)। राजस्थान रॉयल्स ने शनिवार को सवाई मान सिंह स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर Rating:
scroll to top