जयपुर, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। जोफरा आर्चर (3/26) और कृष्णप्पा गौतम (2/18) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने यहां अपने घरेलू मैदान सवाई मानसिंह स्टेडियम में रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के 28वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट पर 151 रन पर रोक दिया।
हैदराबाद के लिए केन विलियमसन ने सर्वाधिक 63 रन बनाए। इसके अलावा एलेक्स हेल्स ने 45 और मनीष पांडे ने 16 रन का योगदान दिया।
आर्चर और गौतम के अलावा जयदेव उनादकट और ईश सोढ़ी को एक-एक विकेट मिले।