मुंबई, 5 मई (आईएएनएस)। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने यहां वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है।
मेजबान टीम ने दो बदलाव किए हैं। इविन लुइस और बरिंदर शरण के स्थान पर मिशेल मैक्लेनघन और ईशान किशन खेलेंगे।
कोलकात ने पीयूष मिश्रा के स्थान पर प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में जगह दी है।
टीम :
मुंबई : रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, मिशेल मैक्लेनघन, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह और केरन पोलार्ड।
कोलकाता : दिनेश कार्तिक (कप्तान), क्रिस लिन, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, रोबिन उथप्पा, शुभमन गिल, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, प्रसिद्ध कृष्णा, हैरी गुर्ने, संदीप वॉरियर।